समतल, साफ सतह, वज़न मशीन, स्टेडियोमीटर या दीवार पर चिपकायी गई मापने वाली टेप
बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) किसी प्रतिभागी की वर्तमान लम्बाई और वज़न के आधार पर उसकी शरीर की चर्बी (फैट) को मापता है। बीएमआई की गणना, बॉडी मास (एम) और लंबाई(एच ), जिसमे (एम) शरीर का मास किलोग्राम मे और लंबाई (एच) मीटर मे, इस फार्मूले (मास /लंबाई x लंबाई) का उपयोग करते हुए की जाती है। उच्चतम स्कोर शरीर मे चर्बी का उच्च स्कोर दर्शाता है ।
लम्बाई को सही रूप से मापना
वज़न को सही रूप से मापना
25 चक्र पूरा करने में लिए गए समय को दर्ज किया जाता है।
मेज (एडजेसटेबल ऊंचाई), दो पीली डिस्क (20 सेंटीमीटर डायामीटर की ), आयत (30X20 सेंटीमीटर की ) और स्टॉपवाच
यह टेस्ट ऊपरी लिम्ब की मूवमेंट की गति और समन्वय को मापता है।
यदि संभव हो, तो टेबल की ऊंचाई प्रतिभागी की लंबाई के हिसाब से एडजस्ट करें ताकि प्रतिभागी डिस्क के सामने आराम से खड़ा हो सके। दो पीले डिस्क को मेज पर 60 सेमी की दूरी पर रखें । आयताकार दोनों डिस्क के बीच बराबर दूरी पर रखें । नॉन प्रेफर्ड हाथ को आयताकार पर रखें । प्रतिभागी जितनी जल्दी हो सके अपने प्रेफर्ड हाथ से दोनों डिस्क के बीच के भाग को एक के बाद एक छूता रहे। 25 पूरे चक्र (50 टैप) दोहराने के लिए लिया गया समय प्रतिभागी का टेस्ट स्कोर होगा ।
किसी प्रतिभागी के 60 सेकिण्ड मे गिरने/संतुलन खोने की संख्या को रिकॉर्ड किया जाता है ।
स्टॉपवाच, आयु समूह: 5-8 वर्ष के लिए पतली रेखा पर एक टांग पर खड़ा रहते हुए या आयु समूह: 9-14 और 15 वर्ष से अधिक के लिए स्थानीय तौर पर खरीदी गई बीम/ब्रिक्स पर टेस्ट किया जा सकता है।
एक टांग पर सफलतापूर्वक संतुलन की क्षमता को मापता है। यह टेस्ट टांग , कमर , और पेट की मांसपेशियों की ताकत का आकलन करता है।
एक टांग पर नंगे पैर बीम /ब्रिक्स/ लाइन पर खड़े हो जाएं। प्रेफ़र्ड टांग पर संतुलन बनाते हुए, नॉन प्रेफ़र्ड टांग को पीछे से मोड़ कर हाथ से पकड़ते हुए अपने नितंब से लगाएँ। प्रशिक्षक टेस्ट शुरू करने के संकेत के साथ ही स्टॉपवाच को शुरू कर देता है। । जब भी प्रतिभागी संतुलन खोता है या फिसल जाता है तो स्टॉपवाच को उतनी देर के लिए रोक दिया जाता है। यदि कोई व्यक्ति 30 सेकेंड में 15 बार संतुलन को खोता है या गिर जाता है तो टेस्ट को रद्द कर दिया जाता है । प्रतिभागी के 60 सेकेंड में संतुलन खोने या गिरने की संख्या को रिकॉर्ड किया जाता है।
समतल, साफ सतह, वज़न मशीन, स्टेडियोमीटर या दीवार पर चिपकायी गई मापने वाली टेप
बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) किसी प्रतिभागी की वर्तमान लम्बाई और वज़न के आधार पर उसकी शरीर की चर्बी (फैट) को मापता है। बीएमआई की गणना, बॉडी मास (एम) और लंबाई(एच ), जिसमे (एम) शरीर का मास किलोग्राम मे और लंबाई (एच) मीटर मे, इस फार्मूले (मास /लंबाई x लंबाई) का उपयोग करते हुए की जाती है। उच्चतम स्कोर शरीर मे चर्बी का उच्च स्कोर दर्शाता है ।
लम्बाई को सही रूप से मापना
वज़न को सही रूप से मापना
प्रतिभागी का स्कोर उसकी पहली और फाइनल दूरी का अंतर होगा
सिट एंड रीच बॉक्स 12”X12” (साइड से ) 12” X 10“( सामने और पीछे की ओर से ) और उपर से 12” X 21”। बॉक्स का टॉप पेनल सेंटीमीटर/मिलिमीटर के स्केल मे दर्शाया होना चाहिए। वर्टीकल प्लेन, जिसके सामने प्रतिभागी के पैर रखे जाएँगे, 23 सेंटीमीटर के मार्क पर होना चाहिए।
यह टेस्ट प्रतिभागी के लचीलेपन, विशेषकर पीठ और जांघ की मांसपेशियों के लचीलेपन को मापता है। यह टेस्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन जगहों पर जकड़न होने से कमर का दर्द भी हो सकता है।
इस टेस्ट को करने के लिए प्रतिभागी नंगे पैर अपनी टांगो को सीधा रखते हुए फर्श पर बैठ जाता है। पैरों के तलों को सिट एंड रीच बॉक्स के सामने लगा के रखता है। इस दौरान दोनों घुटनों को दबाकर टांगों को सीधा रखें। परीक्षक चाहे तो घुटनों को दबाकर रखने मे सहायता कर सकता है। हथेलियों को नीचे की ओर रखते हुए हाथ के उपर हाथ रखें और प्रतिभागी आगे झुकते हुए अपने हाथों को सिट एंड रीच बॉक्स पर रखता है। यह प्रतिभागी की पहली रीडिंग होगी। सुनिश्चित करें कि आगे की ओर झुकते समय हाथ एक साथ बने रहें। कुछ अभ्यास के बाद प्रतिभागी आगे झुकते हुए अपने हाथों को अधिकतम दूरी पर ले जाकर कुछ समय के लिए रूका रहेगा और यह दूरी प्रतिभागी की फाइनल रीडिंग होगी। प्रतिभागी का स्कोर पहली और फाइनल रीडिंग के बीच की दूरी होगी। ध्यान रखें कि प्रतिभागी आगे बढ़ते हुए झटकों का सहारा न ले ।
600 मी० दूरी को कम से कम समय में पूरा करने में लिया गया समय।
स्टॉपवाच, चिन्हित ट्रेक, सीटी, कोन मार्कर, चूना पाउडर और मापने वाला टेप
स्टेमिना
इस टेस्ट में प्रतिभागियों को 600 मीटर की दूरी कम से कम समय में पूरी करनी होती है । प्रतिभागी ‘रेडी और गो’ सिंग्नल दिए जाने पर दौड़ना आरम्भ करते हैं। 600 मी० दूरी को पूरा करने के लिए, प्रतिभागी द्वारा लिया गया समय रिकॉर्ड किया जाता है। इस टेस्ट में दौड़ने के साथ साथ प्रतिभागी को ज़रूरी हो तो चलने की अनुमति भी रहती है लेकिन उद्देश्य कम से कम समय में दूरी को पार करना ही होता है।
50 मी० दूरी को पूरा करने में लिया गया समय
मापने वाली टेप, चिन्हित ट्रैक, स्टॉपवाच , कोन मार्कर, कम से कम 60 मी0 समतल और साफ सतह।
तेजी और गति मापता है।
इस टेस्ट को करने से पहले वार्मिंग अप एवं अभ्यास करना जरूरी है । प्रतिभागी दौड़ को स्टैंडिंग अवस्था से शुरू करेंगे और अपने एक पैर को दूसरे पैर से आगे रखेंगे। परन्तु आगे का पैर आरंम्भिक लाईन से पीछे होना चाहिए । प्रतिभागियों को 50 मी० की दूरी कम से कम समय में पूरी करने के लिए तेज़ी से दौड़ना होता है ।
9-14 वर्ष के आयुवर्ग के लिए 30 सेकेंड मे और 15 वर्ष अथवा उससे अधिक आयुवर्ग के लिए 60 सेकेंड में अधिकतम सिट अप्स दर्ज किए जाएँगे ।
समतल, साफ, गद्देदार सतह, स्टॉपवाच, रिकॉर्डिंग शीट और पेन
पार्शियल कर्ल अप्स टेस्ट पेट की मांसपेशीयों की क्षमता और सहनशक्ति को मापता है।
प्रतिभागी गद्देदार, समतल, साफ सतह पर अपने घुटनों को 60 डिग्री पर रखते हुए लेटेगा। बाजू बगल मे और हथेलियां नीचे की ओर होनी चाहिए। प्रतिभागी अपने ऊपर के शरीर को मैदान से कम से कम 6 इंच ऊपर ऊठाकर(कर्ल – अप्स) लाएगा, उस दौरान उसके हाथ जमीन पर रहेंगे और फिर अपनी मूल स्थिति मे वापिस आ जाएगा । प्रतिभागी द्वारा 30 सेकेंड में दौहराए गए कर्ल-अप्स की संख्या को रिकॉर्ड किया जाता है।
सही ढंग से पूरे किए गए पुश-अप्स की संख्या रिकॉर्ड की जाती है।
जिम मैट और समतल साफ सतह
शरीर के ऊपरी भाग की क्षमता और सहनशक्ति
बालकों के लिए: इस टेस्ट को शुरू करने से पहले प्रतिभागी शरीर को सीधा रखते हुए अपने दोनों हाथों और पैरों की उँगलियों को जमीन पर टिकाएगा । इस दौरान उसकी दोनों बाजू सीधी और कंधे के बराबर चौड़ाई पर रहेंगी। प्रतिभागी पीठ और घुटनों को सीधा रखते हुए अपने ऊपरी शरीर को नीचे की ओर तब तक ले जाएगा जब तक उसकी बाजू की कोहनियां 90 डिग्री का कोण नहीं बना लेती और फिर अपनी आरंभिक स्थिति में वापस आ जाएगा । इस क्रिया को दोहराते हुए टेस्ट तब तक जारी रहता है जब तक प्रतिभागी थक न जाये या अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर ले ।
बालिकाओं के लिए: मोडीफाइड पुश-अप्स को शुरु करने के लिए प्रतिभागी पैरों की जगह दोनों घुटनों को जमीन पर रखेंगे । इसके अलावा बाकी सारी प्रकिया बालकों के समान रहती है।